काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संविधान दिवस पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में घोषणा की कि पार्टी जल्द ही चुनाव सुधार के लिए जनआंदोलन शुरू करेगी। इस आंदोलन के तहत महाराष्ट्र में मोहीम शुरू की जाएगी, जिसमें लाखों नागरिकों के हस्ताक्षर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सर्वोच्च न्यायालय और चुनाव आयोग को भेजे जाएंगे।इसके अलावा, राहुल गांधी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में मतपत्रों पर चुनाव करवाने की मांग को लेकर एक यात्रा निकाली जाएगी।
महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने आरोप लगाया कि राज्य विधानसभा चुनावों में ईवीएम को लेकर गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की गई है। उन्होंने कहा कि जनभावना को ध्यान में रखते हुए मतपत्रिकाओं पर चुनाव कराए जाएं, क्योंकि वर्तमान सिस्टम में जनता का विश्वास कम हो रहा है।