Milkipur Assembly Result: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी (SP) के अजीत प्रसाद को 61,710 वोटों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही बीजेपी ने अयोध्या लोकसभा चुनाव में हुए पिछले नुकसान की भरपाई कर ली है।
Milkipur Assembly Result: अयोध्या लोकसभा सीट की हार के बाद BJP की बड़ी जीत
मिल्कीपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद के लोकसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई थी, जिसके बाद यहां उपचुनाव कराया गया। समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया था, जबकि बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा। वहीं, आज़ाद समाज पार्टी ने संतोष कुमार को उम्मीदवार बनाया था। (Milkipur Assembly Result)
मतगणना के दौरान पहली ही गिनती से चंद्रभानु पासवान ने बढ़त बना ली और अंत तक यह कायम रही। 31 राउंड की काउंटिंग में लगभग हर दौर में बीजेपी को बढ़त मिलती रही।
अंतिम परिणाम:
-चंद्रभानु पासवान (BJP) – 1,46,397 वोट
-अजीत प्रसाद (SP) – 84,687 वोट
-संतोष कुमार (ASP) – 5,449 वोट
अयोध्या में हार के बाद BJP के लिए था प्रतिष्ठा का चुनाव
2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की इंडिया गठबंधन ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी को करारी शिकस्त दी थी। अयोध्या लोकसभा सीट पर भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा, जहां एसपी उम्मीदवार अवधेश प्रसाद विजयी हुए थे।
इससे बीजेपी के लिए मिल्कीपुर उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था। इस सीट पर जीत दर्ज कर बीजेपी ने न सिर्फ अपनी साख बचाई, बल्कि अयोध्या क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर ली।