Nagpur Violence : दो दिन पहले नागपुर में भड़की हिंसा के बाद अब तनावपूर्ण शांति है. नागपुर पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में करीब 50 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, अब महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) भी मौके पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र एटीएस ने नागपुर हिंसा मामले की स्वतंत्र जांच शुरू कर दी है. (Nagpur Violence)
Follow the Latest Updates channel on WhatsApp:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2Z6498F2pHMwM9YA1S
पिछले कुछ दिनों से कई हिंदू संगठन छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की मजार को हटाने की मांग कर रहे हैं. सोमवार सुबह विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शिवाजी स्टेचू के पास विरोध प्रदर्शन किया था. इस विरोध प्रदर्शन के बाद अफवाह फैली कि मुसलमानों के लिए पवित्र कुछ पंक्तियों को इस प्रदर्शन के दौरान जला दिया गया है.
इसके बाद दोपहर बाद मुस्लिम समुदाय ने जवाबी विरोध प्रदर्शन किया. उस समय पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और स्थिति को नियंत्रण में किया. हालांकि शाम को अचानक दोनों गुट आमने-सामने आ गए और दोनों तरफ से नारेबाजी और पथराव हुआ. पुलिस ने कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है. नागपुर पुलिस ने अब आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, आतंकवाद निरोधक दस्ते ने नागपुर हिंसा की स्वतंत्र जांच शुरू कर दी है.
Nagpur Violence : Maharashtra ATS to Probe Nagpur Violence
सोमवार को नागपुर के महल इलाके में कश्मीर जैसा पथराव हुआ. यह घटना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर हुई. अब जबकि आतंकवाद निरोधक दस्ते ने मामले की स्वतंत्र जांच शुरू कर दी है, तो और भी खुलासे होने की उम्मीद है. हिंसा के दौरान पेट्रोल बम का भी इस्तेमाल किया गया था. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा की थी कि हमला सुनियोजित था. सूत्रों ने बताया कि नागपुर पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ता इस बात की भी जांच करेगा कि इस मामले में किसी ने वित्तीय मदद तो नहीं की.