नवले ब्रिज ट्रेलर ब्रेक फेल: पुणे के कुख्यात नवले ब्रिज पर हादसों का सिलसिला जारी है। शनिवार की सुबह-सुबह पुणे के वडगांव ब्रिज के पास हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। अब नवले ब्रिज पर एक और ट्रेलर के ब्रेक फेल होने और तीन वाहनों से टकराने की घटना हुई है। तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।
व्हाट्सएप पर लेटेस्ट अपडेट चैनल को आज ही फॉलो करें:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2Z6498F2pHMwM9YA1S