ऑपरेशन सिंदूर अपडेट और डिटेल्स: भारतीय सेना ने 15 दिन बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दे कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कुछ जगहों पर मिसाइलें दागीं और कई आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया। (ऑपरेशन सिंदूर अपडेट और डिटेल्स)
व्हाट्सएप पर लेटेस्ट अपडेट चैनल को आज ही फॉलो करें:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2Z6498F2pHMwM9YA1S
भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान पर हमला किया। ये हमले सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ही नहीं बल्कि पंजाब प्रांत में भी हुए हैं। इन हवाई हमलों में पाकिस्तान स्थित पंजाब के मुरीदके और बहावलपुर शहरों को निशाना बनाया गया। लाहौर से 40 किलोमीटर दूर स्थित मुरीदके कई वर्षों से लश्कर-ए-तैयबा और उसके सरगना आतंकी हाफिज सईद का ठिकाना रहा है। इसी मुरीदके शहर में सेना का मुख्यालय भी स्थित है। इस शहर को आतंकियों की पाठशाला भी कहा जाता है। सोशल मीडिया पर कुछ पाकिस्तानियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि भारत ने सेना मुख्यालय पर हमला किया है। यह हमला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में सेना शामिल थी।
भारतीय सेना ने करीब 9 आतंकी कैंपों पर मिसाइलों से हमला कर कई आतंकियों को मार गिराया है। शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के दो टॉप कमांडर भी मारे गए हैं। लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर मुरीदके पर हुए हमले में अब्दुल मलिक और मुदस्सिर मारे गए हैं। मुरीदके लश्कर-ए-तैयबा और उसके फ्रंट ऑर्गनाइजेशन जमात-उद-दावा का हेडक्वार्टर है। ये आतंकी संगठन करीब 200 एकड़ में फैला हुआ है। इस कैंप में आतंकियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है। इसके अलावा भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित पंजाब के बहावलपुर पर भी हमला किया है, जो जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ रहा है। इस आतंकी समूह का सरगना मौलाना मसूद अजहर है, जिसने मुंबई आतंकी हमले की साजिश रची थी। ये शहर लाहौर से 40 किलोमीटर दूर है। ये शहर पहले भी आतंकी गतिविधियों के लिए चर्चा में रहा है।
पहले ही दी गयी थी पहलगाम हमले की खुफिया जानकारी, फिर आतंकियों ने कैसे इतने बड़े हमले को दिया अंजाम?