Prajakta mali reaction: सुरेश धस की माफी पर कहा, ‘आपने शिवाजी महाराज…’

Prajakta Mali's reaction to Suresh Dhasa's apology: "You said Shivaji Maharaj…"
Prajakta Mali's reaction to Suresh Dhasa's apology: "You said Shivaji Maharaj…"

Prajakta mali reaction: प्राजक्ता माली जो हाल ही में अपनी फिल्म ‘फुलवंती’ को लेकर चर्चा में थीं, अब एक नए कारण से सुर्खियों में आई हैं। बीड में सरपंच हत्या मामले में भाजपा विधायक सुरेश धस ने प्राजक्ता माली का नाम लिया था। इस पर प्राजक्ता ने महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई और कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद सुरेश धस ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

अब प्राजक्ता माली (Prajakta mali reaction) सुरेश धस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं महाराष्ट्र के लोगों का दिल से आभार व्यक्त करती हूं। महिला सम्मान के लिए हर स्तर से समर्थन मिला, जिससे हमें ताकत मिली।”

Pune celebration: नए साल पर पब और बार सुबह 5 बजे तक खुले

उन्होंने आगे कहा, “सुरेश धस ने बड़े दिल से माफी मांगी और यह साबित किया कि वह छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों का पालन करते हैं, जिनकी भूमिका महिलाओं के सम्मान के लिए बहुत कठोर थी।”

TOP NEWS MARATHI LIVE