Pune-Akkalkot Truck Accident: चार की मौत, सात घायल

Pune-Akkalkot Truck Accident: Four killed, seven injured
Pune-Akkalkot Truck Accident: Four killed, seven injured

Pune-Akkalkot Truck Accident: 1 जनवरी, बुधवार को पुणे से लगभग 300 किमी दूर अक्कलकोट तालुका में ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर(Pune-Akkalkot Truck Accident) में चार लोगों की मौत (Four dead) हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल ( seven injured) हो गए। पुलिस के अनुसार, ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मारी, जिसमें अक्कलकोट जिले में एक मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु सवार थे।

Nimisha Priya: यमेन में फांसी की सजा; बचाने के लिए कानूनी प्रयास

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, यह दुर्घटना अक्कलकोट(Akkalkot Accident ) तालुका के मिंदर्गी गांव में हुई, जिसमें चार लोगों की जान चली गई। सभी श्रद्धालु नांदेड़ जिले के निवासी थे और उन्हें तुरंत अक्कलकोट सार्वजनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अक्कलकोट पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दुर्घटना की गंभीरता का अंदाजा स्कॉर्पियो की स्थिति से भी लगाया जा सकता है। गाड़ी का बोनट पूरी तरह से नष्ट हो चुका था और गाड़ी का ऊपरी और साइड हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।

TOP NEWS MARATHI LIVE