PUNE-CHAKAN ACCIDENT: न्यू ईयर ड्यूटी पर तैनात पुलिस उपनिरीक्षक की मौत

PUNE-CHAKAN ACCIDENT: Police sub-inspector posted on New Year duty dies
PUNE-CHAKAN ACCIDENT: Police sub-inspector posted on New Year duty dies

PUNE-CHAKAN ACCIDENT: पुणे के चाकण में न्यू ईयर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस उपनिरीक्षक की बुधवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। (PUNE-CHAKAN ACCIDENT) पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक जितेंद्र एस. गिरनार (38) ने अपनी कार से कंटेनर ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। पुलिस ने मृतक अधिकारी की पहचान जितेंद्र गिरनार के रूप में की है, जो पिम्परी-चिंचवड के महालुंगे MIDC पुलिस स्टेशन में तैनात थे।

Pune-Akkalkot Truck Accident: चार की मौत, सात घायल

यह हादसा बुधवार सुबह करीब 7 बजे पुणे जिले के खेड़ तालुका स्थित चाकण महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) क्षेत्र में हुआ। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि गिरनार की कार तेज रफ्तार से कंटेनर ट्रक से पीछे टकराई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे की असली वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है, ऐसा चाकण डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त राजेन्द्रसिंह गौर ने बताया।

TOP NEWS MARATHI LIVE