Pune Weather: पुणे में इस साल गर्मी का कहर ज्यादा है. शहर, राज्य समेत देश के कई हिस्सों में फ़रवरी से ही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. तापमान 41 डिग्री के पार चला गया है. अभी अप्रैल सप्ताह शुरू ही हुआ है कि दोपहर में लू की स्थित बननी शुरू हो गयी है. अभी तो पूरा अप्रैल-मई बाकी है. हालांकि बीच में एक दो की बारिश ने थोड़ी राहत जरूर दी थी. लेकिन, उसके बाद से पुणे में फिर से तापमान में उछाल देखा गया है. जो कि अप्रैल में सामान्य से ज्यादा गर्मी है. (Pune Weather)
Follow the Latest Updates channel on WhatsApp:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2Z6498F2pHMwM9YA1S
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पाषाण स्वचालित मौसम स्टेशन (AWS) ने रविवार को अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. पिछले हफ़्ते, पुणे में गर्मी से राहत मिली थी, जब शहर में बारिश हुई थी. स्थानीय विक्षोभ और नमी के कारण गरज और बिजली के साथ बारिश हुई थी. संयोग से, शहर में सबसे ज्यादा बारिश पाषाण में हुई थी. रविवार को पुणे जिले में पाषाण सबसे गर्म स्थान रहा, जबकि लोहेगांव 41 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ दूसरे स्थान पर रहा.
राजगुरुनगर में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि शिवाजीनगर में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री दर्ज किया गया. पुणे जिले में पाषाण में सबसे ज़्यादा तापमान दर्ज किया जाना एक नई बात है, क्योंकि इस क्षेत्र में हमेशा शिवाजीनगर से कम तापमान दर्ज किया जाता है. कोरेगांव पार्क, लोहेगांव, मगरपट्टा, शिरूर, धमाडेरे में आमतौर पर शहर के अन्य हिस्सों की तुलना में अधिक तापमान दर्ज किया जाता है. इस वर्ष, पुणे में असाधारण रूप से गर्म गर्मी पड़ रही है, जो समय से पहले आ गई है. जनवरी में तापमान 35 डिग्री को पार कर गया, जिससे यह पिछले दशक की सबसे गर्म जनवरी बन गई.
आईएमडी में मौसम पूर्वानुमान प्रभाग के पूर्व प्रमुख अनुपम कश्यपी ने बताया कि 8 और 9 अप्रैल अगले दो दिन और गर्मी बढ़ेगी. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक कोई भी बिना जरुरी काम के धुप में बाहर न निकले. पुणे शहर में मौजूदा स्थिति हीट वेव के नजदीक है. मौसम विभाग ने विदर्भ और कोंकण में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. यहां दोपहर के वक़्त लू की स्थिति बन सकती है.
पुणे शहर समेत आसपास के इलाकों में 10 और 11 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे. जिससे तापमान में राहत मिल सकता है. वहीं इस दौरान विदर्भ में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि गर्मियों से बचने के लिए धूप में लोग हमेशा अपने आपको ढक के रखे व ज्यादा से ज्यादा पानी पिए.
कोथरुड डिपो चौक पर डबल डेकर ब्रिज : महामेट्रो ने पीएमसी को प्रस्ताव सौंपा