Pune online share trading fraud: पुणे की एक 41 वर्षीय महिला, जो सिंहगढ़ रोड स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में मैनेजर है, वह 33.4 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई।
कंपनी के एक प्रतिनिधि ने उसे आईपीओ और शेयरों में निवेश पर अच्छे रिटर्न का लालच दिया। महिला ने कंपनी के ऐप के जरिए पहले छोटी रकम निवेश की, जिसे ठगों ने लौटाकर उसका विश्वास जीत लिया। इसके बाद उसने 33.4 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब उसने रकम निकालनी चाही, तो उसे मना कर दिया गया और ठगों ने और पैसे मांगे। (Pune online share trading fraud)
Pune Crime News: महिला की सहकर्मी ने ऑफिस पार्किंग में की हत्या
शिकायत दर्ज होने पर बावधन पुलिस ने महिला का बैंक खाता फ्रीज कर ठगों द्वारा 8.5 लाख की निकासी को रोका। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लेन-देन का ब्योरा जुटा रही है।