Pune College student arrested: पुलिस ने अवैध पिस्तौल रखने के आरोप में एक कॉलेज स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आर्यन बापू बेलदरे (उम्र 19) है।
पुलिस की टीम दत्तनगर इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिसकर्मियों को सूचना मिली कि आई श्री विला अपार्टमेंट के पास एक युवक के पास पिस्तौल है।
LGBTQ community rights: समलैंगिक पार्टनर साथ रहने का अधिकार: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का फैसला
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी आर्यन बेलदरे को पकड़ लिया। उसकी तलाशी में 40,100 रुपये कीमत की पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि वह इसे बेचने जा रहा था।
इस कार्रवाई में वरिष्ठ निरीक्षक शरद झिने, सहायक निरीक्षक प्रियंका गोरे और पुलिसकर्मियों शैलेंद्र साठे, हनमंत मासाल, नीलेश जमदाडे, धनाजी धोत्रे, प्रमोद भोसले, योगेश जगदाले और विनायक पाडले शामिल थे।(Pune College student arrested)