Pune Truck Accident: स्कूल जा रहे दो बच्चों और पिता की मौत

Pune Truck Accident: Two children and father going to school died
Pune Truck Accident: Two children and father going to school died

Pune Truck Accident: महाराष्ट्र के पुणे जिले (Pune) में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सोमवार को शिरूर तालुका के शिक्रापुर इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें एक ट्रक ने दो बच्चों और उनके पिता को कुचल डाला।(Pune Truck Accident) यह घटना शिक्रापुर-चाकन हाईवे पर हुई, जब एक पिता अपने दो बच्चों को स्कूल ले जा रहे थे। हादसे में पिता गणेश खेडकर और उनके बच्चे तन्मय खेडकर और शिवम खेडकर की जगह पर ही मौत हो गई।

पुणे 7 जनवरी: 23.5°C तापमान; साफ मौसम की संभावना

पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह गणेश खेडकर अपने बच्चों के साथ बाइक पर स्कूल जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों को ट्रक ने कुचल दिया। 

शिक्रापुर पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

TOP NEWS MARATHI LIVE