वाल्मिक कराड पिछले तीन हफ्तों से फरार थे। सरेंडर से पहले कराड ने कहा, “मुझ पर केज पुलिस स्टेशन में फर्जी खंडणी का मामला दर्ज किया गया है। अगर पुलिस जांच में मेरा दोष साबित होता है, तो मैं सजा भुगतने को तैयार हूं। संतोष देशमुख के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जानी चाहिए। यह मामला राजनीतिक द्वेष के चलते मुझसे जोड़ा गया है।”
9 दिसंबर को बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या हुई थी। इस केस में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सरेंडर के बाद वाल्मिक कराड इस मामले में पुलिस की हिरासत में जाने वाले पांचवें आरोपी बन गए हैं।