PUNE CRIME: शादी का सवाल पूछने पर युवती पर हमला; युवक पर केस दर्ज

PUNE CRIME: Girl attacked for asking question about marriage; Case registered against youth

PUNE CRIME: पुणे के चाकन में शादी का सवाल पूछने पर एक युवक ने अपनी दोस्त पर लोहे के हथौड़े से हमला कर दिया। इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

आरोपी अभिषेक हेमंत लेडघर (24) के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटना चाकन के रुद्राक्ष होटल के सामने बुधवार शाम 4 बजे हुई।(PUNE CRIME)

RASHID KHAN; MUMBAI INDIANS केप टाउन का नया कप्तान

पुलिस के मुताबिक, युवती ने अभिषेक से शादी के बारे में पूछा, जिस पर उसने गुस्से में आकर हथौड़े से उसके सिर और हाथ पर वार किया और उसकी स्कूटी को भी नुकसान पहुंचाया। घायल युवती का इलाज जय हिंद अस्पताल में चल रहा है। इस मामले की जांच जारी है।