Rajpal Yadav statement: रीमेक के कारण ‘baby John’ का प्रदर्शन प्रभावित

Rajpal Yadav statement: Performance of 'Baby John' affected due to remake
Rajpal Yadav statement: Performance of 'Baby John' affected due to remake

Rajpal Yadav statement: हाल ही में अभिनेता राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने खुलासा किया कि वरुण धवन अपनी फिल्म ‘baby John’ की असफलता के कारण उदास हैं। फिल्म में राजपाल यादव ने कांस्टेबल राम सेवक का किरदार निभाया था, जो डीसीपी सत्य वर्मा  यानि वरुण धवन का सहायक है।

एक इंटरव्यू में राजपाल यादव ने कहा (Rajpal Yadav statement) कि ‘बेबी जॉन’ का बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन हो सकता था, अगर दर्शकों ने पहले से तमिल फिल्म ‘थेरी’ न देखी होती तो। उन्होंने कहा, “अगर यह फिल्म रीमेक नहीं होती, तो यह मेरे 25 साल के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म होती। लेकिन क्यूंकि विजय ने इस फिल्म को पहले ही कर दिया था और दर्शकों ने इसे देख लिया था, ओर यह रिमेक हैं तोह इस वजह से इसका बॉक्स ऑफिस पर असर पड़ा।”

Pune Sinhagad Road Accident: टेम्पो की टक्कर से महिला की मौत

‘baby John’ मूवी काफ़ी बड़े बजेट में बनाई गई फ़िल्म हैं इसमें varun dhawan के साथ kreethy suresh ओर wamik gabbi भी हैं फ़िल्म का डायरेक्शन kalees ने किया जो की साउथ के बड़े डायरेक्टर हैं।बेबी जॉन का प्रदर्शन कहानी से ज्यादा इसके रीमेक होने की वजह से प्रभावित हुआ। 

TOP NEWS MARATHI LIVE