Rakhi Sawant controversy: राखी सावंत (rakhi sawant) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं, और इस बार वह अपनी तीसरी शादी (rakhi’s third marrige) को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार खास बात यह है कि राखी भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में शादी करने की बात कह रही हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू (rakhi interview) में राखी ने कहा, “जब मैं पाकिस्तान (pakistan) गई थी, तो वहां के लोगों ने देखा कि मेरी पिछली दोनों शादियों में मेरे साथ कितना अन्याय हुआ। इसलिए मैं पाकिस्तान में शादी करने पर जरूर विचार करूंगी।”
Japan Academy Film Awards: ‘लापता लेडीस’ शॉर्टलिस्ट; भारत के लिए गर्व की बात
राखी का मानना है कि कई भारतीय और पाकिस्तानी शादी करके दुबई और अमेरिका में रहते हैं, जिससे दोनों देशों के बीच समझदारी और शांति बढ़ती है। उन्होंने कहा, “भारतीय और पाकिस्तानी एक-दूसरे के बिना कुछ नहीं कर सकते। मुझे पाकिस्तान के लोग पसंद हैं और वहां भी मेरे कई फैंस हैं।”
अब राखी के इस पाकिस्तानी कनेक्शन (pakistani connection) को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। (Rakhi Sawant controversy) लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या वह सच में पाकिस्तान में शादी करेंगी या फिर यह भी सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है?