Sachin Tendulkar Award: BCCI जल्द ही अपना वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित करने वाला है, जो 1 फरवरी को मुंबई में होने की संभावना है। इस समारोह से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को BCCI का सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड ( Sachin Tendulkar Award) देकर सम्मानित किया जाएगा।
Mahakumbh Shocker girl Video: तौलिया लपेटकर लगाई डुबकी; महाकुंभ में विवाद
सचिन तेंदुलकर, जिन्हें ‘क्रिकेट का भगवान’ कहा जाता है, को इससे पहले भारत रत्न, अर्जुन अवॉर्ड, खेल रत्न, पद्मश्री, पद्मविभूषण और महाराष्ट्र भूषण जैसे कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं। इसके अलावा, 2012 में उन्हें ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से भी नवाजा गया था। अब BCCI उन्हें उनके 24 साल के शानदार क्रिकेट करियर के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित करेगा।
तेंदुलकर ने भारत के लिए 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 15,921 रन और वनडे में 18,426 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उनके इस ऐतिहासिक योगदान को देखते हुए BCCI ने उन्हें यह अवॉर्ड देने का फैसला किया है।
इससे पहले यह सम्मान सुनील गावस्कर, कपिल देव, मोहिंदर अमरनाथ, फारुख इंजीनियर, बीएस चंद्रशेखर, अजित वाडेकर, दिलीप वेंगसरकर जैसे दिग्गजों को दिया जा चुका है। अब इस सूची में सचिन तेंदुलकर का नाम भी जुड़ने जा रहा है।