SAIF ALI KHAN CASE: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (BOLLYWOOD ACTOR SAIF ALI KHAN) पर चाकू से किये गए हमले के बाद हर जगह सिर्फ इसी की चर्चा हो रही है , इस मामले में सुबह से लेकर काफी अपडेटस आ रहे है (SAIF ALI KHAN CASE UPDATE) । पुलिस ने भी इस मामले में तेजी से जाँच शुरू की हैं अब और एक बड़ी खबर सामने आयी हैं जिस व्यक्ति ने सैफ के ऊपर रात में हमला किआ उसकी अब सीसीटीव्ही फुटेज (CCTV FOOTAGE LEAK) सामने आयी हैं।पुलिस के हाट अब आरोपी की तस्वीर (PHOTO) और सीसीटीव्ही फुटेज (VIDEO) हाट लगी है जिस तस्वीर में आरोपी का चेहरा साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा है , सीसीटीव्ही वीडियो (CCTV FOOTAGE VIDEO) में आरोपी सिढीयोंसे जाते दिखाई दे रहा है।
Pune Metro Work: भूमिगत विस्तार कार्य एजेंसी तय होने के बाद शुरू
आरोपी ने सैफ के बिल्डिंग में एंट्री पिछले गेट से ली, यह भी सीसीटीव्ही फुटेज से पुलिस को पता चला , पुलिस के मुताबिक यह मामला चोरी का हो सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस को आरोपी का पता चल गया है और पुलिस ने आरोपी को गोरफ्तार भी किया हैं। पर इस बात पर अब तक कोई भी पुलिस या सैफ अली खान के टीम से अधिकृत स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया। इस लिए इस बात पर अभी कोई भी विश्वास नहीं रख सकते