Santosh Deshmukh murder case: बीड जिले सहित पूरे राज्य में मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या (Santosh Deshmukh murder case) इस प्रकरण पर राजनीतिक हलकों से कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई जगहों पर इस मामले के तीव्र प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। बीड के मस्साजोग गांव में संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख आज आंदोलन कर रहे, धनंजय देशमुख (dhananjay deshmukh protest) ने पानी की टंकी पर चढ़कर आंदोलन किआ।
Pune Engineer Quits Job Without Offer: ओवरवर्क की समस्या पर की बात; लिंक्डइन पर पोस्ट वायरल
मस्साजोग में मनोज जरांगे पाटील (manoj jarange patil) पहुंचे और उन्होंने खुद धनंजय देशमुख से मोबाइल पर संपर्क किया और उन्हें नीचे आने के लिये कहा। मनोज जरांगे ने धनंजय देशमुख को समझाने की कोशिश की और चार घंटे के इस आंदोलन के बाद धनंजय देशमुख पानी की टंकी से निचे आये।