शरद पवार ने पुणे में बाबा आढव से की मुलाकात; आत्मक्लेश आंदोलन का किया समर्थन

महाराष्ट्र में सरकार गठन में देरी को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सत्तारूढ़ महायुति पर निशाना साधा। पुणे में सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आढव से मुलाकात के दौरान उन्होंने ईवीएम के खिलाफ चल रहे उनके आत्मक्लेश आंदोलन का समर्थन किया। शरद पवार ने कहा, “स्पष्ट बहुमत के बावजूद सरकार का न बनना जनमत का अपमान है। चुनाव में सत्ता और धन का अभूतपूर्व दुरुपयोग हुआ। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।”

ईवीएम पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “चुनाव के आखिरी दो घंटों के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। इससे लगता है कि सत्तारूढ़ दल ने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया हो सकता है।”

शरद पवार ने जनता से जागरूक होकर इस लड़ाई में शामिल होने की अपील की और संसद में विपक्ष की आवाज दबाने पर चिंता भी जताई। उन्होंने कहा, “महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा रोकना लोकतंत्र पर सीधा हमला है। अब जनता को आगे आना होगा।”