South Superstar: अल्लू अर्जुन के फैन के बाद राम चरण के फैन की मौत

South Superstar: After Allu Arjun's fan, Ram Charan's fan dies
South Superstar: After Allu Arjun's fan, Ram Charan's fan dies

South Superstar: साउथ सुपरस्टार (South Superstar) अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा २ के प्रीमियर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई तो उसका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस बात पर बड़ा हंगामा हुआ, अल्लू अर्जुन पर केस भी फाइल हुआ और इस दर्दनाक हादसे को ज्यादा टाइम भी नहीं हुआ कि (South Superstar) राम चरण की मूवी गेम चेंजर के प्री-रिलीज इवेंट में राम चरण के दो फैंस की मौत हो गई।

Pune to Hyderabad flight: यात्री के बैग से 28 कारतूस जब्त; यात्री गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के राजमहेंद्रवरम में इस फिल्म के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री पवन कुमार कल्याण प्रमुख अतिथि थे। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग जमा थे, मूवी की कास्ट भी थी। जब यह कार्यक्रम खत्म हुआ तो राम चरण के दो फैंस वापस घर जा रहे थे और तभी वन वे से आने वाली गाड़ी ने टक्कर मार दी।

इस हादसे में दोनों फैंस की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पवन कल्याण ने दुख जाहिर किया और जनसेवा पार्टी ने पीड़ित परिवारों को १० लाख की मदद देने का ऐलान कर दिया।

TOP NEWS MARATHI LIVE

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply