SPPU Controversy: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (SPPU) के आदर्श कैंटीन में पानी की स्वच्छता को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कैंटीन के एक कर्मचारी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पानी के फिल्टर पर चढ़कर फर्श की सफाई के लिए पानी निकालते हुए नजर आ रहा है। (SPPU Controversy)
GBS PMC NEWS : जलाशयों की होगी सफाई PMC का निर्णय
राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) से जुड़े राजनीति विज्ञान विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र ऋषिकेश चव्हाण ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया। चव्हाण के अनुसार, शनिवार रात जब वह विश्वविद्यालय परिसर में टहल रहे थे, तब उन्होंने आदर्श कैंटीन में एक कर्मचारी को खुले पानी के फिल्टर पर बैठे देखा। वीडियो में कर्मचारी बाल्टी भरकर दूसरे कर्मचारी को पानी दे रहा है, जिसका इस्तेमाल फर्श की सफाई के लिए किया जा रहा था। चव्हाण का आरोप है कि कर्मचारी के पैर पानी के फिल्टर के अंदर थे।
गौरतलब है कि पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अब तक 190 से अधिक संदिग्ध मरीज सामने आ चुके हैं। राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) ने पुष्टि की है कि दूषित पानी ही शहर में GBS फैलने का मुख्य कारण है। ऐसे में विश्वविद्यालय परिसर में पानी की स्वच्छता को लेकर लापरवाही गंभीर चिंता का विषय है।