Suchir Balaji’s Death: ओपनएआई के पूर्व कर्मचारी और भारतीय-अमेरिकी शोधकर्ता सुचिर बालाजी की मौत ( Suchir Balaji Death) इस समय गंभीर चर्चा का विषय बन गई है। उनकी मां ने इस मौत को हत्या बताते हुए FBI से जांच की मांग की है। सुचिर की लाश 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को स्थित उनके अपार्टमेंट में पाई गई थी। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन उनकी मां पौर्णिमा रामाराव का कहना है कि घर में तोड़फोड़ के निशान थे और बाथरूम में संघर्ष के सबूत मिले हैं।
Pune New Year Celebration: पुलिस की कड़ी सुरक्षा, ड्रंक एंड ड्राइव अभियान
पौर्णिमा रामाराव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर FBI जांच की मांग की है। इस पोस्ट का समर्थन टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क ने भी किया है। सुचिर बालाजी ने ओपनएआई के कामकाजी तरीके पर आलोचना की थी और दावा किया था कि ओपनएआई ने अमेरिकी कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया है।
पुलिस ने उनकी मौत (Suchir Balaji’s Death) को आत्महत्या करार दिया है, लेकिन क्या यह सचमुच आत्महत्या थी, इस पर सवाल उठ रहे हैं। न्याय की मांग करते हुए उनकी मां ने FBI से मामले की गहन जांच की अपील की है।