पुणे के कॅन्टोन्मेंट विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के सुनील कांबले और कांग्रेस के रमेश बागवे के बीच सीधा और कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। पहले राउंड से ही इस क्षेत्र में जोरदार टक्कर हो रही है, और मतगणना की पांचवीं राउंड के बाद सुनील कांबले 429 मतों से आगे हैं।
कॅन्टोन्मेंट क्षेत्र पहले कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, लेकिन 2014 से यहां बीजेपी का प्रभुत्व कायम हो गया है। रमेश बागवे कांग्रेस के अनुभवी नेता हैं, जिन्होंने इस क्षेत्र का कई बार प्रतिनिधित्व किया है। वहीं, बीजेपी के सुनील कांबले वर्तमान में इस क्षेत्र के विधायक हैं और दोनों के बीच अब कड़ी टक्कर जारी है।