महाविकास अघाड़ी नहीं जीती तो गुजरात जीतेगा : आदित्य ठाकरे
मुंबई: शिवसेना नेता (उद्धव ठाकरे समूह) आदित्य ठाकरे ने प्रचार के आखिरी दिन आज (सोमवार) मागाठणे में जाहिर सभा की. इस सभा में उन्होंने भाजपा की महायुति सरकार पर हमला बोलै और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अधीन शहरी विकास मंत्रालय में हुए घोटाले का पर्दाफाश किया. बता दें, यहां उदेश पाटेकर शिवसेना से उम्मीदवार हैं….