Tere Ishq Mein Movie Trailer: फिल्ममेकर आनंद एल राय, धनुष के साथ एक और एपिक लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘तेरे इश्क में’ है। (Tere Ishq Mein Movie Trailer) हालांकि, यह उनकी 2013 में आई सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ का सीक्वल नहीं है, लेकिन कहानी का थीम वैसा ही इंटेंस और इमोशनल होने वाला है।
यह फ़िल्म रांझणा का दूसरा वर्शन होंगी ऐसा दिख रहा हैं इस फ़िल्म में धनुष के साथ सोनम नहीं बल्कि फिल्म में धनुष के साथ इस बार कृति सेनन नजर आएंगी। हाल ही में जारी किए गए टीजर में धनुष का किरदार शंकर, जलती हुई कांच की बोतल लेकर भागता दिखता है।
Sunita Williams Stranded in Space:ट्रंप ने मस्क से की अपील; SpaceX की तैयारी
अब फिल्म के मेकर्स ने कृति सेनन का भी एक खास टीजर रिलीज किया है। इसमें कृति का किरदार मुक्ति, पेट्रोल टैंकर लेकर सड़कों पर घूमता दिखता है। वह अपने शरीर पर पेट्रोल डालते दिखाई दे रही हैं ओर एक दमदार डायलॉग मारती हैं |
टीजर से साफ हो रहा है कि यह फिल्म भी इमोशनल और इंटेंस लव स्टोरी होगी, जिसमें जबरदस्त ड्रामा और भावनाओं का तूफान देखने मिलेगा। फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होगी और इसे 28 नवंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा। कहानी आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने लिखी है, जबकि म्यूजिक ए.आर. रहमान का होगा।