मुंबई :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के आठ दिन बाद राज्य की राजनीतिक हलचल से एक बड़ी खबर सामने आई है। नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख अब तय हो गई है। 5 दिसंबर 2024 को शाम 5 बजे, आजाद मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे।
संभावित मंत्रिमंडल: नई सरकार में इन नेताओं के शामिल होने की संभावना है:
भा.ज.पा. (BJP):
देवेंद्र फडणवीस
चंद्रशेखर बावनकुळे
चंद्रकांत पाटील
सुधीर मुनगंटीवार
पंकजा मुंडे
गिरीश महाजन
माधुरी मिसाल
गोपीचंद पडळकर
राहुल कुल
नितेश राणे
जयकुमार गोरे
शिवसेना
एकनाथ शिंदे
गुलाबराव पाटील
संजय राठोड
संजय शिरसाट
भरत गोगावले
दीपक केसरकर
उदय सामंत
मंजुळा गावीत
विजय शिवतारे
प्रदीप जैस्वाल
निलेश राणे
अब्दुल सत्तार
राष्ट्रवादी (NCP)
अजित पवार
दिलीप वळसे पाटील
छगन भुजबळ
हसन मुश्रीफ
धनंजय मुंडे
अदिती तटकरे
इंद्रनील नाईक
सुनील शेळके
सरोज अहिरे
नरहरी झिरवाळ
माणिकराव कोकाटे
नई सरकार के गठन के बाद मंत्रिमंडल में कुछ बदलाव हो सकते हैं, और इस पर अभी चर्चा चल रही है।