‘BAAGHI 4’ में नज़र आएगी ‘यह’ अभिनेत्री

‘BAAGHI 4’ में नज़र आएगी ‘यह’ अभिनेत्री

TIGER SHROFF की आने वाली फिल्म ‘BAAGHI 4’ को लेकर दर्शकों में ज़बरदस्त उत्साह है। ‘BAAGHI’ फ्रेंचाइज़ी की पिछली तीनों फिल्में एक्शन प्रेमियों के बीच काफी पसंद की गई थीं, और अब चौथे भाग की घोषणा के बाद दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है। हाल ही में, फिल्म में TIGER SHROFF और SANJAY DATT का एक खतरनाक लुक सामने आया, जिसने चर्चा को और बढ़ा दिया।

इस बीच, फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। TIGER SHORFF ने खुद सोशल मीडिया पर यह खुलासा किया कि SONAM BAJWA इस बार फिल्म की मुख्य भूमिका निभाएंगी। निर्माता SAJID NADIADWALA ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सोनम का स्वागत करते हुए यह जानकारी साझा की।

https://topnewshindi.in/wp-admin/post.php?post=1731&action=edit

TIGER SHROFF ने अपने पोस्ट में लिखा, “रिबेल परिवार में नई सदस्य का स्वागत! ‘BAAGHI 4’ में SONAM BAJWA के साथ काम करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।” ‘BAAGHI 4’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं ।

इससे पहले ‘BAAGHI’ फ्रेंचाइज़ी में SHRADDHA KAPOOR और DISHA PATAANI जैसी लोकप्रिय अभिनेत्रियां नज़र आ चुकी हैं। अब SONAM BAJWA के जुड़ने से इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।