‘यह’ हैं PUSHPA 2 का BUGGA REDDY

‘यह’ हैं PUSHPA 2 का BUGGA REDDY

‘PUSHPA 2’ में जिस किरदार ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, वह है BUGGA REDDY फिल्म के एक्शन सीक्वेंस में इस खलनायक ने PUSHPA यानि की ALLU ARJUN  के छक्के छुड़ा दिए और सिनेमाघरों में दर्शकों को हैरान कर दिया।

BUGGA REDDY कौन है?

यह सवाल हर किसी के दिमाग में तब से था, जब ट्रेलर में उसका आधा गंजा लुक सामने आया था। नाक में नोज पिन, गले में चप्पलों की माला, हाथों में चूड़ियां और कानों में झुमके  इस अलग अंदाज के साथ BUGGA REDDY ने सबका ध्यान खींचा। जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, हर तरफ बस BUGGA REDDY का ही नाम गूंजने लगा।

BUGGA REDDY का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम TARAK PONNAPPA है। वह साउथ सिनेमा के मशहूर विलेन हैं और अपनी दमदार खलनायकी के लिए जाने जाते हैं।

TARAK PONNAPPA ने यश की सुपरहिट फिल्म KGF CHAPTER 1 और KGF CHAPTER 2 में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं। हाल ही में वह JOUNIAR NTR  और JANVHI KAPOOR  की फिल्म DEVAARA  में भी नजर आए, जहां उन्होंने SAIF ALI KHAN के बेटे का किरदार निभाया।पर उन्हें लोकप्रियता मिली PUSHPA 2  के BUGGA REDDY इस किरदार से ही|