TomTom Traffic Index Report: 2024 पुणे (pune city) में दुनिया के सबसे ज्यादा ट्रैफिक (traffic) वाले शहरों में चौथे स्थान (fourth position) पर पहुंच गया है। डच लोकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी टॉमटॉम की ट्रैफिक इंडेक्स रिपोर्ट (TomTom Traffic Index Report 2024) के अनुसार, कोलकाता(kolkata city) भारत का सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर है जो भारत के साथ ग्लोबल रैंकिंग (global ranking) में भी टॉप पर है। इसके बाद बेंगलुरु(bangalore) और फिर पुणे (pune) का स्थान है।
Fire in Los Angeles: बॉलीवुड सितारों के घर हो सकते है प्रभावित
रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे में 10 किमी की दूरी तय करने में समय 33 मिनट 22 सेकंड लगते हैं जिससे यह भारत के सबसे धीमे शहरों में से एक बन गया है। कोलकाता में यह समय 34 मिनट 33 सेकंड है, जबकि बेंगलुरु में 34 मिनट 10 सेकंड है
स्पीड के मामले में पुणे का समय 18 किमी प्रति घंटा है, जो कोलकाता (17.4 किमी/घंटा) और बेंगलुरु (17.6 किमी/घंटा) से थोड़ा बेहतर है, लेकिन वैश्विक स्तर पर यह भी काफी धीमी मानी गयी है ।