कात्रज चौक के फ्लाईओवर के काम की वजह से ट्रैफिक में किए गए बदलाव को अब पूर्ववत कर दिया गया है. इस भाग का ट्रैफिक अब पूर्ववत कर दिया गया है. फ्लाईओवर के चल रहे काम को देखते हुए नेशनल हाईवे विभाग के निर्देश पर 29 नवंबर 2024 से कात्रज चौक की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया था.
इस इलाके से गुजरने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए थे. ट्रैफिक में बदलाव से इस भाग के लोगों को हर दिन दो से तीन किलोमीटर का टर्न लेकर इच्छित स्थान तक जाना पड़ रहा था.
पिछले छह महीने में इस भाग की ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग में डाइवर्ट किया गया था. कात्रज चौक में बन रहे फ्लाई ओवर का काम पूरा होने के बाद इस भाग की ट्रैफिक को पूर्ववत किए जाने की जानकारी ट्रैफिक विभाग के प्रभारी पुलिस उपायुक्त डॉ. संदीप भाजीभाकरे ने दी है.