Vaibhavi Deshmukh Criticizes Administration After Protest: संतोष देशमुख (santosh deshmukh) के भाई धनंजय देशमुख (dhananjay deshmukh) ने गांव के ऊंचे पानी की टंकी पर चढ़कर आंदोलन किया। इसके बाद बीड एसपी के खिलाफ गांव की महिलाओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उनके ऊपर चूड़ियाँ फेंकीं। इस आंदोलन में संतोष देशमुख की बेटी वैभवी देशमुखने (vaibhavi deshmukh Criticizes Administration After Protest) कई महत्वपूर्ण सवाल प्रशासन पर उठाये।
Santosh Deshmukh murder case: धनंजय देशमुख का आंदोलन 4 घंटे बाद खत्म
संतोष देशमुख की बेटी वैभवी देशमुख ने प्रशासन से सवाल किया है, “मेरे पापा को तो रास्ते से उठा लिया गया था, अगर अब मेरे चाचा को कुछ हो जाता है तो कौन जिम्मेदार होगा? प्रशासन क्या कर रही है? आज मेरे पप्पा चले गए, अगर कल मेरे चाचा को कुछ हो गया तो हम क्या करेंगे? जैसे काका पानी की टंकी पर चढ़े हैं, अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हमारा पूरा परिवार टंकी पर जाएगा। अगर हमारे परिवार के एक सदस्य को भी कुछ हुआ तो प्रशासन कहां होगा? आज भी एक आरोपी फरार है, उसका पता कब चलेगा? आरोपियों को गिरफ्तार कब किया जाएगा? हमें न्याय कब मिलेगा? अब तक हम चुपचाप न्याय की मांग कर रहे थे, लेकिन क्या अब प्रशासन तभी न्याय देगा जब परिवार का कोई सदस्य अंतिम कदम उठाएगा?”
संतोष देशमुख की बेटी वैभवी देशमुख ने प्रशासन की गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए यह आक्रामक बयान दिया है।