जहां कई बडे हस्तियों ने वोटिंग किया, वहीं ‘इस’ मशहूर अभिनेत्री ने कहा, “मैं वोट नहीं कर सकती।”

जहां कई बडे हस्तियों ने वोटिंग किया, वहीं ‘इस’ मशहूर अभिनेत्री ने कहा, “मैं वोट नहीं कर सकती।”

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई सेलेब्रिटी भी वोटिंग करते हुए दिखे. लेकिन अभिनेत्री मिथिला पालकर इस बार वोट नहीं कर पा रही हैं। मिथिला पालकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी और महाराष्ट्र के लोगों से वोट करने की अपील की।

मिथिला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मैं इस बार वोट नहीं कर सकती अफसोस क्योंकि वक्त सही नहीं है। लेकिन महाराष्ट्र की जनता, कृपया आप लोग जरूर वोट करना।” हालांकि, उन्होंने वोट न करने का कारण नहीं बताया, लेकिन उनकी पहले की स्टोरी से ये साफ होता है कि वह इस समय नॉर्वे में हैं, इसलिए वोटिंग नहीं कर पायेंगी!।

वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र में कई सेलेब्रिटी ने वोट किया है। अभिनेता सुबोध भावे, अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी, प्राजक्ता माली, तेजस्विनी पंडित, हेमंत ढोमे, सायली संजीव, प्रिया बापट, उमेश कामत और मानसी नाईक ने अपने वोट किया और दूसरों को भी वोट करने के लिए कहा।