मुंबई : महायुति के नेताओं ने आज मुंबई के आजाद मैदान का दौरा किया, जहां 5 दिसंबर को महाराष्ट्र सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने दौरे के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति 4 दिसंबर की शाम तक साफ हो जाएगी।
मुख्य जानकारी
- शपथ ग्रहण समारोह:
यह समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे आजाद मैदान में होगा। व्यवस्था का निरीक्षण शिवसेना, बीजेपी, और एनसीपी के नेताओं ने मिलकर किया।
- मुख्यमंत्री पद पर असमंजस:
संजय शिरसाट ने कहा कि इस पर अंतिम निर्णय वरिष्ठ नेता लेंगे।
- नेताओं की भागीदारी:
दौरे में बीजेपी के गिरीश महाजन, प्रवीण दरेकर, चंद्रशेखर बावनकुले; शिवसेना से गुलाबराव पाटील, संजय शिरसाट; और एनसीपी से हसन मुश्रीफ व अनिल भाईदास पाटील मौजूद थे।
- संजय राउत पर टिप्पणी:
शिरसाट ने संजय राउत को “जनता को न उकसाने और बार-बार बयानबाजी न करने” की सलाह दी।
नतीजे का इंतजार
मुख्यमंत्री पद का ऐलान 4 दिसंबर की शाम तक होने की संभावना है। यह निर्णय देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे की बैठक के बाद लिया जाएगा।