बॉलीवुड में आज़कल कार्तिक आर्यान (kartik aaryan) के नाम की काफी चर्चा हैं कार्तिक आर्यन की लगातर फ्लिमें बॉक्स ऑफिस पर हिट हो रही हैं और लोग भी कार्तिक आर्यन को देखना पसंद कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने अपने करियर की शुरुआत बहुत पहले ही की थी, लेकिन लोग उसे पहचानने लगे उसकी सुपर हिट फिल्म “सोनू के टीटू की स्वीटी”(sonu ke titu ki sweety) फ़िल्म से, यह उसकी और लव रंजन की एकसाथ चौथी फिल्म थी।
इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन का नसीब बदल दिया। उसके बाद कार्तिक आर्यन के पास फिल्मों की लाइन लगी गई। सैनीलक के मुताबिक कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) और लव रंजन (luv ranjan) के बीच”सोनू के टीटू की स्वीटी”( sonu ke titu ki sweety 2) के अगले पार्ट को लेकर चर्चा चल रही है। अभी तक फिल्म की कहानी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ,जहां पहले की कहानी खत्म हुई थी,वहीं से आगे की कहानी शुरू होगी।
अब तक इस बात पर कोई भी अधिकृत घोषणा नहीं हुई है, पर फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि “सोनू के टीटू की स्वीटी” (sonu ke titu ki sweety 2) का अगला पार्ट कब आएगा।”सोनू के टीटू की स्वीटी” (sonu ke titu ki sweety) के पहले पार्ट में कार्तिक आर्यन (Kartik aaryan) के साथ नुशरत भरुचा, सनी सिंह, इशिता राज शर्मा और सोनाली सेगल ये कलाकार थे,जिनको काफी पसंद किया गया।