BOLLYWOOD के KING KHAN यानि SHAHRUKH KHAN ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और BOLLYWOOD में अपनी जगह कायम रखी है। आज उन्हें सब लोग KING KHAN के नाम से जानते हैं। SHAHRUKH KHAN जितना अपने काम को लेकर लॉयल हैं, उतना ही वह अपने परिवार के लिए भी लॉयल हैं। SHAHRUKH KHAN तीन बच्चों के पिता हैं और वह हमेशा बोलते हुए दिखते हैं कि वह उनसे बेहद प्यार करते हैं, और यह बात दिख भी जाती है।
https://topnewshindi.in/wp-admin/post.php?post=1838&action=edit
SHAHRUKH KHAN की लाडली, SUHANA KHAN ने हाल ही में जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।AARYAN KHAN अब अपना डायरेक्टरी डेब्यू करने जा रहे हैं। SHAHRUKH KHAN का छोटा बेटा अभी स्कूल में पढ़ रहा है, लेकिन फिर भी SHAHRUKH के छोटे बेटे ने मात्र 11 साल की उम्र में 15 लाख रुपये कमाए हैं। कुछ BOLLYWOOD STAR KID अब तक कमा भी नहीं रहे हैं, लेकिन SHAHRUKH के छोटे बेटे अब्राहिम ने मात्र 11 साल की उम्र में यह कारनामा किया। ‘MUSAAFA: THE LION KING’ में BABY MUSAAFA का वॉयस डब अब्राहिम ने किया है। इतना ही नहीं, बल्कि इस फिल्म में खास बात यह है कि SHAHRUKH KHAN ने MUSAAFA की आवाज दी है और AARYAN KHAN ने SIMBA आवाज दी है।