मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक ऑडियो मैसेज के जरिए यह धमकी दी गई। कहा गया कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी के दो गुर्गे इस योजना को अंजाम देंगे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। इसके चलते मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है, क्योंकि हाल ही में ऐसी अन्य धमकियां भी मिल चुकी हैं, जैसे मुंबई में 26/11 जैसे हमले की चेतावनी। इस घटना की जांच चल रही है और पुलिस अंडरवर्ल्ड की संभावित सक्रियता पर नजर रख रही है। ऐसे मामलों से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा किया गया है।