Anurag Kashyap Statement: फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने हाल ही में हिंदी फिल्मों के बनाने के तरीकों पर अपनी निराशा जताई। (Anurag Kashyap Statement ) उन्होंने कहा कि अब हिंदी सिनेमा बनाने में पहले जैसी खुशी और मजा नहीं रहा है। आजकल फिल्मों का बजट बहुत बढ़ गया है और फिल्में बनाने की जगह भी, और फिर सोचना पड़ता है कि यह फिल्म कैसे बिकेगी। अनुराग कश्यप के मुताबिक, अब सिनेमा को सिर्फ पैसे की नजर से देखा जाता है।
CID officer के साथ वाल्मिक कराड केज पुलिस स्टेशन रवाना
कश्यप (Anurag Kashyap) ने बताया कि अब वह मुंबई छोड़कर साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का सोच रहे हैं, जहां उन्हें अपने काम के लिए ज्यादा प्रेरणा मिल सकती है। उन्होंने कहा कि मुंबई में जो चल रहा है, वह उन्हें पसंद नहीं आ रहा और वह अब वहां काम नहीं करना चाहते।
उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रिमेक कल्चर पर भी सवाल उठाया। उनका कहना था कि साउथ की हिट फिल्मों के रिमेक तुरंत हिंदी में बन जाते हैं, लेकिन खुद से कुछ नया करने की कोशिश बहुत कम की जाती है।