Chhagan Bhujbal banner controversy: सिन्नर विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रवादी अजित पवार(AJIT PAWAR) गुट के विधायक माणिकराव कोकाटे (MANIK RAO KOKATE) को हाल ही में कैबिनेट में कृषि मंत्री का पद सौंपा गया है। मंत्री बनने के बाद वे पहली बार नाशिक पहुंचे, और उनके स्वागत में बैनरबाजी की गई। हालांकि, इन बैनरों पर छगन भुजबल का फोटो नहीं था। इसे से अब चर्चा शुरू हो गई है।
बैनर पर भुजबल (CHHAGAN BHUJBAL) के कट्टर विरोधी रहे विधायक सुहास कांदे का फोटो लगाया गया है, जिससे एक नया विवाद खड़ा हुआ है। इसके बाद माणिकराव कोकाटे और छगन भुजबळ के बीच चल रहे तनाव को फिर से हवा मिली है। Chhagan Bhujbal banner controversy
Pune Warje Area: १५ वाहनों की तोड़फोड़; पुलिस की जांच शुरू
माणिकराव कोकाटे से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “यह कार्यकर्ताओं का काम है। उन्होंने जो सही समझा, वही फोटो लगाया। अगर मुझे पूछा गया होता तो मैं भुजबळ का फोटो लगाने की सलाह देता।”
मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से छगन भुजबळ नाराज हैं, और उनके समर्थकों ने बैनर पर उनका फोटो न लगाने का फैसला लिया होगा, ऐसी संभावना जताई जा रही है। इस विवाद के बाद राजनीतिक हलचलों पर नजर बनाए रखी जा रही है।